होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News : आखिर नप गए ऑनलाइन कमीशन लेने वाले प्रभारी कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। लोक निर्माण विभाग में लम्बे समय से पदस्थ रहें प्रभारी कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर आखिरकार नप गए, ठेकेदार से पेटीएम के जरिये ऑडिटर जगदीश ताम्रकार के खाते में कमीशन लेने का मामला न्यूज़ चैनलो और अखबारों में खूब सुर्खिया बटोरी थी,कमीशन खोरी का ऑनलाइन मामला सामने आने और भ्रष्टाचार का मामला तूल पकड़ने पर मोहन सरकार की काफ़ी लानत मलानत हुई थी।
विभाग और शासन की छवि धूमिल करने वाले भ्रष्ट प्रभारी कार्यपालन यंत्री संतोष ठाकुर को लोक निर्माण विभाग मंत्रालय के उप सचिव नियाज अहमद खान ने आदेश जारी कर ठाकुर को कार्यालय मुख्य अभियंता लोक निर्माण परिक्षेत्र रीवा में अटैच किए जाने का आदेश जारी किया हैं।
संतोष ठाकुर को यहाँ से हटाने के बाद जिले में खुशी की लहर व्याप्त है, ठेकेदारों ने संतोष ठाकुर के स्थानांतरण पर खुशियों का इजहार किया हैं।
Dindori News, Dindori Latest News Today,

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..