डिंडौरी : 31 दिसम्बर, 2024 | कलेक्ट्रेट सभागार में आज कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन के लिए गठित घटना प्रतिक्रिया दल (इंसीडेंट रिस्पोंस टीम) का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला स्तर पर गठित दल के अध्यक्ष कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत, सीएमएचओ, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, सीएमओ नगर परिषद, जिला जनसम्पर्क अधिकारी के सदस्य होंगे। उक्त दल में अन्य विभागों के जिला अधिकारी आवश्यकता अनुसार अपनी भूमिका निभायेंगे।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने गठित दल को आपदा प्रबंधन के लिए उनके दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन एक सतत प्रक्रिया है, जिसमें सभी की भूमिका होती है। मुख्य रूप से आपदाओं को मानवीय आपदा और प्राकृतिक आपदा के रूप में जाना जाता है। जिले की भौगोलिक स्थिति के अनुसार आपदा का स्वरूप भी अलग है। आपदा के अनुसार ही प्रबंधन के उपाय किये जा सकते हैं। प्रबंधन के लिए आपदा पूर्व प्रबंधन, आपदा के दौरान प्रबंधन और आपदा के बाद प्रबंधन पर जोर दिया जाता है। संबंधित दल आपदा के अनुसार ही राहत एवं बचाव कार्य करता है।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन का पहला कदम सशक्त योजना है। इसके लिए संबंधित दल राष्ट्रीय स्तर पर बनाये मानकों के साथ आपदा मैपिंग कर योजना बनायें तथा उसके अनुसार आपदा प्रबंधन के लिए तैयारी सुनिश्चित करें और मॉकड्रिल का आयोजन करें। आपदा प्रबंधन के लिए सतत समन्वित प्रयास आवश्यक है। उक्त प्रशिक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, एसडीएम शहपुरा श्री एश्वर्य वर्मा, एसडीएम डिंडौरी श्री रामबाबू देवांगन, एसडीओपी डिंडौरी श्री के.के. त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट श्री एल.के. उद्दे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।