Mandla Naxal Encounter, मंडला जिले के थाना बिछिया क्षेत्र में आज सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो महिला नक्सली मार गिराई गईं। पुलिस ने उनके कब्जे से एक एसएलआर राइफल, एक अन्य राइफल, वायरलेस सेट और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की है। उक्त जानकारी डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए दी है।
पुलिस द्वारा इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है, जिससे और भी अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस की इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री एवं पुलिस महानिदेशक ने सराहना व्यक्त करते हुए पुलिस बल को बधाई दी है। इस मुठभेड़ से नक्सलियों की सक्रियता पर करारा प्रहार हुआ है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।