Big Breaking News TodayDindori NewsLatest NewsLIVE TVब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीति

 भजन चक्रवर्ती को शहपुरा की कमान, गोलू हीरेंद्र सिंह मरावी बने मानिकपुर मंडल अध्यक्ष 

Dindori News, भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के निर्वाचन अधिकारी विवेक नारायण सेजवलकर के अनुमोदन एवं डिंडोरी जिले की पर्यवेक्षक लता एलकर की सहमति के उपरांत भाजपा जिला डिंडोरी में निर्धारित मापदंडों के आधार पर संपूर्ण संपन्न हुई मंडल अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया इसके उपरांत 11 मंडलों में उनके मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं ।

इनमें पहला नाम : समनापुर से शिवराम राजपूत, गाड़ासरई से राजेश्वर साहू बजाग से सुशील यादव ,करंजिया से लक्ष्मी प्रसाद दरकेश,गोपालपुर से वर्षा कुशराम, डिंडोरी से आशीष वैश्य ,सक्का से अनिल साहू , मेहदबानी से सुदामा बर्मन ,मानिकपुर से हीरेंद्र मरावी ,शाहपुर से अंकित गुप्ता और शहपुरा से भजन चक्रवर्ती मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं। इन नामों की घोषणा के बाद से डिंडोरी जिले में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ,सभी ने संगठन को मजबूत करने की बात कही।
360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button