होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori news : आज डिंडौरी में सीएम मोहन यादव का रोड़ शो,चुनावी सभा को करेंगें संबोधित

akvlive.in

Published

 डिंडौरी। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की  लोकसभा चुनाव को लेकर 17 अप्रैल  को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डिंडोरी,  जिले के प्रवास पर रहेंगे।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 अप्रैल को प्रातः 1:30 बजे पायली बालाघाट जिले से चलकर डिंडोरी 2 बजे पहुंचकर कंपनी चौक पुरानी डिंडोरी चौराहे से रोड शो करते हुए   जबलपुर बस स्टैंड में मंडला लोकसभा के  प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते  के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ने जिले  के सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।