होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

संयुक्त टीम द्वारा बस स्टैण्ड डिंडौरी से अतिक्रमण हटाया गया

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी | आगामी त्यौहारो के दौरान बाजार में एकत्रित होने वाली भीड के तहत यातायात प्रबंधन के मद्देनजर आज को थाना-यातायात, थाना-कोतवाली, राजस्व विभाग एवं नगर परिषद डिण्डौरी की संयुक्त टीम द्वारा जबलपुर बस स्टेण्ड में अवैध रूप से लगने वाली फल/सब्जी इत्यादि की दुकानों को हटाकर बस स्टैण्ड डिंडौरी से अतिक्रमण को हटवाया गया।

अतिक्रमण हटाने के बाद उक्त स्थान पर ऑटो स्टैण्ड निर्धारित किया गया है, जिससे सडक का ट्रेफिक लोड कम हो, तथा उक्त स्थान ऑटो स्टैण्ड के रूप में प्रयोग होने से वहां पर पुनः अतिक्रमण होने की संभावना भी समाप्त हो जायेगी। उक्त कार्यवाही के दौरान तहसीलदार डिण्डौरी, थाना प्रभारी यातायात के साथ थाना कोतवाली, थाना यातायात एवं नगर पालिका का स्टाफ उपस्थित रहा।

 

 

 

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।