होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

कृष्णा जन्माष्टमी पर्व पर  जिले भर आयोजित की गईं सांस्कृतिक गतिविधियां 

akvlive.in

Published

डिंडोरी। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शासन के निर्देशानुसार उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी में प्राचार्य एस के द्विवेदी के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। रागिनी उइके एवं साथियों ने, मेरे यार सुदामा रे पर नृत्य की प्रस्तुति दी । झलक, गीतांजलि व दीपिका द्वारा वो कृष्णा है पर नृत्य किया गया । प्रज्ञा अवधिया एवं शुभी जैन द्वारा कान्हा सो जा जरा पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। आराधना साहू एवं अंशु ग्रुप द्वारा मौरे बंसी बजैया पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया ।

विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती त्रिवेणी मिश्रा , श्रीमती वेदवती सिन्द्राम एवं अरबाज खान के कुशल निर्देशन में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । कार्यक्रम के अंत में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया ।कृष्ण जन्माष्टमी सांस्कृतिक कार्यक्रम में मंच संचालन कान्हा बनी बालिका चीनू पाटिल कक्षा 12वीं गणित द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ट शिक्षिका लतिका डेनियल ,श्रीमती उपासना चौबे, संगीता जैन, नीतू सिंह रघुवंसी , श्रीमती हंसा तेकाम , पी एस कुशराम ,रितेश मरावी, जितेंद्र दीक्षित ,रोहित बशेष वीरेंद्र उद्देशिया , आनंद झरिया पवन बर्मन, मयंक, मिहि लाल धुर्वे ,नार्मदीया बाई ,उपस्थित रहे ।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।