होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

अमरपुर चौकी में शांति समिति की बैठक संपन्न

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़।  पुलिस अधीक्षक  श्रीमती वाहिनी सिंह  के  निर्देशानुसार  अमरपुर चौकी परिसर में नायब तहसीलदार के उपस्थिति में मोहर्रम पर्व के संबंध में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुस्लिम समाज के नागरिक एवं कस्बा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें, उपस्थित जनों को मोहर्रम पर्व सद्भावना एवं शांतिपूर्ण पर्व मनाये जाने व व्यवस्था को लेकर जानकारी दी गई है।
इस दौरान नए कानून भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व साक्ष्य अधिनियम की जानकारी भी दी गई,  नायब तहसीलदार अमरपुर  ,ग्राम अमरपुर सरपंच रामनाथ उदे , महेंद्र ठाकुर,मोहम्मद यूसुफ खान गुलाब जघेला, अनवर खान ,संजय जघेला, हरि यादव आदि ग्रामवासी बैठक में उपस्थित रहे हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।