होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

जनसंवाद में साइबर क्राइम सहित अन्य मामले को लेकर किया गया जागरूक 

akvlive.in

Published

 

डिंडौरी। पुलिस अधीक्षक  श्रीमती वाहनी सिंह जनता और पुलिस के मध्य परस्पर अच्छे व्यवहार जिससे अपराधों पर जनता के सहयोग से प्रभारी अंकुश लगाया जा सके इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं जो पुलिस अधीक्षक के अदेसानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी व अनु अधि पुलिस शहपुरा के मार्गदर्शन में पुलिस थाना शहपुरा में नगर निरीक्षक शिवलाल मरकाम ने शहपुरा नगर के गणमान्य नागरिक और आम जनों से साइबर क्राइम सहित अन्य अपराधों की रोकथाम को लेकर जन संवाद किया । दरअसल अपराधों में रोकथाम को लेकर जनता की भूमिका और अपराधों से बचने को लेकर जन संवाद किया गया जनसंवाद के दौरान अपराधों की रोकथाम को लेकर संवाद किया गया ।

 

 

 

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।