अनुज सेन, उमरिया। जिले के सिंगल टोला रेलवे फाटक पर मंगलवार को बड़ा हादसा टलते-टलते रह गया। गेहूं से भरा ट्रक (रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 17 एनएच 2822) रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था, तभी अचानक उसका अगला पहिया अलग हो गया और ट्रक रेल पटरियों के बीचों-बीच फंसकर बंद हो गया। इस अप्रत्याशित ब्रेकडाउन से रेल और सड़क—दोनों यातायात पूरी तरह ठप हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग और राहगीर मौके पर उमड़ पड़े। देखते ही देखते रेलवे फाटक पर भारी भीड़ लग गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी बीच कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर रोक दी गईं। रेलवे नियमों के अनुसार किसी भी कारण से ट्रेन डिटेन होना बड़ी लापरवाही माना जाता है, इसलिए इस घटना को गंभीर चूक के रूप में देखा जा रहा है।
रेलवे पुलिस व स्थानीय रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। ट्रक को हटाने के लिए क्रेन और अन्य मशीनरी की मदद ली जा रही है। अधिकारियों के अनुसार ट्रैक से ट्रक को हटाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द रेल यातायात बहाल किया जा सके।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क्रॉसिंग पर लंबे समय से रखरखाव की कमी रही है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। घटना के बाद रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कई ट्रेनों के घंटों तक प्रभावित रहने की संभावना जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि रेलवे क्रॉसिंग की समय-समय पर मरम्मत और निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।








