होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

शासकीय महाविद्यालय करंजिया  में NSS शिविर का आयोजन 

akvlive.in

Published

गोरखपुर। उच्चशिक्षा विभाग और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय करंजिया के तत्वाधान में NSS का सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम रैतवार में प्रारंभ किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद कुमार वास्पे के निर्देशन NSS के समन्वयक प्रो. श्री विक्रम सिंह टेकाम के मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शत्रुशूदन सिंह के नेतृत्व में ग्राम को गोद लेकर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ की गई।
प्राचार्य श्री वास्पे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर के दरमियान ग्रामीणों के बीच शिक्षा,सामाजिक, जागरुकता,साफ सफाई, स्वच्छता, तथा अन्य सकारात्मक गतिविधियों का संचालन किया जाना हैं। इस दौरान सहायक प्राध्यापक डा. प्रीती पांडेय, डा. तान्जुम अंसारी, डा. के के द्विवेदी, डा. प्रेमशंकर साहू, डा. के पी वरोह एवं डा. शमसेर बहादुर एवं प्रो अनीस मंसूरी तथा प्रो रुपेश सिंह सौरभ खांडे आदि मौजूद रहें ।
Dindori News, Dindori Today News.

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..