Home / Dindori News : ई-केवायसी कार्य में लापरवाही बरतने पर SDM ने 43 सेल्समैनों को जारी किया कारण बताओ नोटिस 

Dindori News : ई-केवायसी कार्य में लापरवाही बरतने पर SDM ने 43 सेल्समैनों को जारी किया कारण बताओ नोटिस 

डिंडौरी ।  एसडीएम  सुश्री भारती मेरावी ने ई-केवायसी कार्य में लापरवाही करने पर 43 सेल्समेनों को कारण बताओ नोटिस जारी की। जारी ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Post author name

Published on:

डिंडौरी ।  एसडीएम  सुश्री भारती मेरावी ने ई-केवायसी कार्य में लापरवाही करने पर 43 सेल्समेनों को कारण बताओ नोटिस जारी की। जारी नोटिस में उल्लेखित है कि प्रति शासकीय उचित मूल्य की दुकान में न्यूनतम 20 ईकेवाईसी प्रतिदिन करने के निर्देश प्रसारित किये गए है, बावजूद इसके 04 अप्रैल 2025 को क्षेत्रीय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के द्वारा एईपीडीएस पोर्टल पर प्राप्त रिपोर्ट के अवलोकन में जनपद डिंडौरी क्षेत्र की 43 शासकीय उचित मूल्य की दूकान में ई-केवायसी 80 प्रतिशत से कम है तथा 12 दुकानों में मोबाइल सीडिंग 90 प्रतिशत कम पाए जाने से कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के प्रतिवेदन पर एसडीएम डिंडौरी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर 05 दिवस में प्रगति चाही गई है। साथ ही यह भी निर्देश जारी किये गए हैं कि अगर ये सरकारी राशन की दुकानें यदि नियत समय पर निर्देशित प्रगति नहीं करेंगी अथवा उनके उत्तर अप्राप्त तथा समाधानकारक नहीं होने से एक पक्षीय कार्यवाही भी की जा सकेगी।
जारी नोटिस में जनपद पंचायत डिंडौरी की दुकानें सरहरी, मडियारास, डांडबिछिया, कूड़ा, सिमरिया, 6.जोगीटिकरिया, विक्रमपुर, आनाखेडा, पडरियाकला, नेवसा, सारसताल, मुडकी, धनुवासागर,घानाघाट, जमगाव, सिलहरी, नारायणडीह, सारंगपुर, नारिया, रामगुढा, धुर्रा, चिचरिंगपुर, खम्हियामाल, भवरखंडी, कुई(परासी), पडरियामाल, चटुआ, बूढन, देवरा, सूबखार रैयत, धमनगाव, कैलवारा, गणेशपुर, राम्हेपुर, बसनिया, पाकरबर्घरा, मेरमाल, रकरिया, छिवली, सरई रैयत, सहजपुरी, उदरीमाल,खिरसारी, बघाड एवं दुधी मझौली है यदि निर्देशित समय तक यह दुकानें ई-केवायसी एवं मोबाइल सीडिंग शासन निर्देशानुसार नहीं करेगी तो जारी कारण बताओ नोटिस के अनुसार दूकान निलंबन अथवा संबंधित राशन दूकान की प्रतिभूति राशि राजसात की जा सकेगी।
          इसके साथ ही जिले के समस्त उपभोक्ता बंधु असुविधा से बचने के लिए आज ही बिना देरी किये अपनी समीपस्थ सहकारी संस्थाओं/महिला समूह/वन समितियों/उपभोक्ता भण्डार/ विपणन संघ सहकारी समिति द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान पर जाकर अपने परिवार का मोबाइल नम्बर एवं राशन पर्ची में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवायसी अविलम्ब करा लें, उपभोक्ता यह भी ध्यान दें सरकार द्वारा यह सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
RNVLive

Related Articles