Home / Dindori Corruption News : ग्राम पंचायत कंचनपुर में भ्रष्टाचार का खेल: 8 इंच की जगह बनाई 3-4 इंच की सीसी सड़क

Dindori Corruption News : ग्राम पंचायत कंचनपुर में भ्रष्टाचार का खेल: 8 इंच की जगह बनाई 3-4 इंच की सीसी सड़क

डिंडौरी | जिले की जनपद पंचायत समनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्राम ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Post author name

Published on:

डिंडौरी | जिले की जनपद पंचायत समनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंचनपुर में एक बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत सरपंच जानकी बाई वनवासी, सचिव दान सिंह और सेक्टर उपयंत्री राजेश उमरिया की मिलीभगत से सड़क निर्माण में भारी गड़बड़ी की जा रही है। 15वें वित्त आयोग के तहत 6.13 लाख रुपये की लागत से मुख्यमार्ग से तुलसी बनवासी के घर तक सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन तय मापदंडों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।
मानकों को किया नजरअंदाज
सड़क निर्माण में 8 इंच मोटाई होनी चाहिए थी, लेकिन महज 3-4 इंच मोटाई में काम निपटा दिया गया। 4 इंच 40mm गिट्टी बेस और 4 इंच 20mm गिट्टी कंक्रीट से सड़क की मोटाई तय थी, मगर वास्तविक निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई। यह निर्माण कार्य देखने की जिम्मेदारी जिस सेक्टर उपयंत्री की थी, वे खुद इस भ्रष्टाचार की अनदेखी कर रहे हैं।
घटिया सामग्री का इस्तेमाल, जल्द खराब होने का खतरा
सूत्रों के अनुसार, सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है, जिससे इसके जल्द ही क्षतिग्रस्त होने की आशंका है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
कार्रवाई से बेखौफ जिम्मेदार
ग्राम पंचायत में पहले भी कई बार विकास कार्यों में गड़बड़ी और सरकारी फंड के दुरुपयोग की शिकायतें दर्ज करवाई गई हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में सवाल उठता है कि इस बार प्रशासन कोई सख्त कदम उठाएगा या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?
ग्रामीणों ने की निष्पक्ष जांच की मांग
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की धांधली दोबारा न हो। अब देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।
RNVLive

Related Articles