– कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन: मनरेगा मजदूरी न मिलने पर प्रदेशभर में प्रदर्शन की चेतावनी
डिंडौरी न्यूज । कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने जिले में मनरेगा मजदूरी एवं सामग्री का भुगतान न होने पर कड़ा रुख अपनाते हुए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। डिंडौरी, जो कि आदिवासी बहुल क्षेत्र है, में मनरेगा मजदूरी ग्रामीणों के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण साधन है। वित्तीय वर्ष 2024-25 से जिले के मजदूरों को उनके कार्य का उचित भुगतान नहीं हो पाने से प्रभावित हुए हैं।
ज्ञापन में बताया गया कि जिले के सात विकासखंडों में मनरेगा योजना के अंतर्गत मजदूरों को कुल 76 करोड़ 76 लाख 29 हजार रुपये की राशि, मेटों के मानदेय के लिए 1 करोड़ 2 लाख 98 हजार रुपये तथा सामग्री के लिए 18 करोड़ 1 लाख 66 हजार रुपये का भुगतान आज तक लंबित है। आंकड़ों के अनुसार

डिंडौरी: 17 करोड़ 92 लाख 2 हजार रुपये
समनापुर: 6 करोड़ 55 लाख 7 हजार रुपये
बजाग: 11 करोड़ 5 लाख 73 हजार रुपये
करंजिया: 6 करोड़ 14 लाख 22 हजार रुपये
अमरपुर: 9 करोड़ 32 लाख 9 हजार रुपये
मेहंदवानी: 9 करोड़ 5 लाख 4 हजार रुपये
शाहपुरा: 16 करोड़ 72 लाख 11 हजार रुपये
साथ ही, पूरे प्रदेश में मजदूरों के परिवारों को मजदूरी के रूप में 8 हजार 298 करोड़ 72 लाख रुपये, मेटों के लिए 390 करोड़ 6 लाख 68 हजार रुपये तथा सामग्री के लिए 850 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपये की राशि लंबित है। मनरेगा योजना के नियम के अनुसार मजदूरी का भुगतान 15 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए।
गंभीर परिस्थिति पर अपनी नाराजगी जताते हुए विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि यदि इन गरीब परिवारों की मेहनत की कमाई 10 दिनों के भीतर नहीं दी जाती है, तो पूरे जिले तथा प्रदेश में धरना, प्रदर्शन और भूख हड़ताल की जाएगी। मरकाम ने भाजपा सरकार को भी इस मुद्दे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन समारोह में कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जावेद इकबाल, पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी और पूर्व पार्षद सैफ़ी खान मौजूद रहे।