Home / जनसुनवाई में प्राप्त 59 आवेदनों की हुई सुनवाई

जनसुनवाई में प्राप्त 59 आवेदनों की हुई सुनवाई

डिंडौरी |   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी |   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी। आवेदकों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित 59 आवेदन प्रस्तुत किये गए जिनका त्वरित निराकरण किया। जिन आवेदन पत्रों का निराकरण नहीं हो पाया उनके लिए आवेदकों को समय सीमा दी गई। आज जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर, एसडीएम डिंडौरी सुश्री भारती मेरावी, डिप्टी कलेक्टर श्री रामबाबू देंवागन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

       जनसुनवाई में आज ग्राम पंचायत बुलदा मढ़ियाटोला के ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायत बुलदा पोषक ग्राम अमरपुर मढ़ियाटोला में पानी की समस्या के बारे में अवगत कराया और पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने उक्त आवेदन पर कार्यवाही करते हुए पेयजल समस्या का तत्काल निराकरण करने के लिए कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देशित किए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत साम्हर के बैगानटोला के समस्त ग्रामवासी ने बताया की ग्राम पंचायत साम्हर का बैगनटोला पूरा बैगा जनजाति का टोला है, बैगानटोला मे हमेशा पेयजल की समस्या बनी रहती है। गांव में दो हैंडपंप है लेकिन दोनों हैंडपंप की गहराई कम होने के कारण जलस्तर की समस्या आ जाती है जिसके कारण ग्रामवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है।

ग्राम पंचायत चांदरानी विकासखंड समनापुर के आवेदक रामशंकर सिंह ने बताया कि उनके मोहल्ले में 1 किलोमीटर तक पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाता, उन्होनें पेयजल हेतु हैंडपंप खनन कराने की मांग की। आवेदक प्रीतम सिंह निवासी वार्ड क्र. 11, पुरानी डिंडोरी ने शासकीय नाला भूमि पर अतिक्रमण करने की शिकायत की है। शिकायत में बताया कि लाला सोनवानी द्वारा जेसीबी मशीन का उपयोग कर अवैध कब्जा किया गया है, जिससे नाले का प्राकृतिक प्रवाह बाधित हो रहा है। आवेदक ने अवैध कब्जे को हटाकर नाले की भूमि को मुक्त कराए जाने की मांग की है। ग्राम भालूचूहा निवासी आवेदक श्री उदय सिंह मरावी ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 24 नवंबर 2024 को उसके घर में आग लग जाने से घरेलू सामग्री जल गई, जिसकी क्षतिपूर्ति हेतु मुआवजा राशि दिलाए जाने की मांग की है।

आवेदक नीरज कुमार गुप्ता निवासी ग्राम अमेरा ने सड़क निर्माण कार्य से जुड़ी समस्या को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क निर्माण कार्य के दौरान नाली का समुचित प्रबंधन नहीं किया गया। आवेदक ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क निर्माण में तकनीकी खामियों को दूर कर उचित समाधान निकाला जाए, ताकि निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने जनसुनवाई में प्राप्त सभी आवेदन पत्रों का प्राथमिकता से निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया। साथ ही आवेदनों का निराकरण कर आवेदकों को सूचित करने को कहा।

       जनसुनवाई में आज राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित पेयजल, भूमि सीमांकन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना, उपचार सहायता आदि के संबंध में आवेदन प्राप्त हुए।

RNVLive