डिंडोरी। जिले के गोपालपुर चौकी अंतर्गत ग्राम खारीडीह में जादू-टोने के शक में 70 वर्षीय बुजुर्ग पर लात-घूंसों से हमला किया गया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रामा यादव (70), निवासी देवारिन टोला, खारीडीह के रूप में हुई है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
देर रात की घटना, दो आरोपी हिरासत में
सूत्रों के अनुसार, सोमवार देर रात कुछ लोगों ने जादू-टोने के संदेह में बुजुर्ग पर बेरहमी से हमला कर दिया। गंभीर चोटों के चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही करंजिया थाना और गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
रामा यादव की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजन सदमे में हैं और गांव में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल, पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Dindori Crime News
Dindori Today News