होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

एक जिला एक औषधि उत्पादन परियोजना के संबंध में कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

akvlive.in

Published

डिंडौरी |  राज्य औषधि पादप बोर्ड मध्य प्रदेश देवारण्य योजना अंतर्गत एक जिला एक औषधि उत्पादन परियोजना के संबंध में आयुष विभाग द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में आयुष चिकित्सा अधिकारी सहित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा जिला स्तर पर एक जिला एक औषधि उत्पाद के तहत चयनित तुलसी पौधे के बारे में कृषि संग्रहण, भंडारण, विपणन, विक्रय आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।

इसमें कृषि वैज्ञानिक डॉ. पी.एल. अंबुलकर डॉ. रेणु पाठक, डॉक्टर श्वेता मसराम उपसंचालक उद्यान की विभाग के द्वारा उक्त विषय में प्रशिक्षण दिया गया औषधि फसल तुलसी की उन्नत कृषि एवं उत्पाद के संग्रहण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में सफल कृषक श्री बिहारी लाल साहू, जिला आयुष अधिकारी डॉ.संतोष परस्ते, श्री शिवकुमार झरिया ग्रामीण आजीविका मिशन, श्री पुरुषोत्तम सुश्री वर्षा मरकाम, डॉ. समीक्षा सिंह, डॉ. गायत्री श्याम, डॉ. अनुपमा परस्ते, डॉ राजीव साहू, डॉ भूपेंद्र मथानिया, डॉ. रतन सिंह धुर्वे, डॉ आशीष सैयाम, डॉ संदीप वाडकर, डॉ रवि परस्ते, डॉ. खुशबू गुलवानी, डॉ. शुभम देवी परस्ते, डॉ. रंजीत धुर्वे उपस्थित रहे। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनों के द्वारा ब्लॉक स्तर पर महिला स्वास्थ्य सहायता समूह कृषक एवं वन समिति के सदस्यों की ट्रेनिंग कराई जाएगी, यह प्रशिक्षण अप्रैल माह में विकास खंड स्तर पर आयोजित होगा।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

संबंधित ख़बरें