डिंडौरी : 05 फरवरी, 2025 | कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन अवसर पर डेमघाट डिंडौरी में श्रद्धालुओं के साथ मां नर्मदा में पूजा-अर्चना कर चुनरी चढ़ाई। चुनरी चढ़ाने के बाद मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुईं। इस दौरान विधायक श्री ओमकार सिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा परस्ते, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने समस्त जिलेवासियों को मां नर्मदा जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए मां नर्मदा नदी को हमेशा स्वच्छ रखने का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा डिंडोरी जिले सहित संपूर्ण प्रदेश की जीवनदायिनी नदी है। मां नर्मदा जी से लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी है।