होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

दुष्कर्म पीड़िता ने कांच का सेवन कर आत्‍महत्‍या की कोशिश, समनापुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़, 15 दिसम्बर 2024। 06 दिसंबर  को आरोपी राजेश कुमार यादव उम्र 25 साल नि. बम्‍हनी थाना समनापुर द्वारा पीडिता के साथ जबरन बलात्कार किया और आत्महत्या करने के लिए उकसाया जिससे पीडिता परेशान होकर कांच को पीस कर खा लेने एवं घटना की बात किसी को बताने पर पीडिता एवं पीडिता के भाई को जान से खत्म कर देने की धमकी देने पर से आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 127(2),64,351(3),108 बीएनएस पंजीबध्द किया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी का पता तलाश कर दिनांक 15/12/24 को  गिरफ्तार कर  न्‍यायालय पेश किया गया हैं।
दुष्कर्म और धमकाने  के आरोपी की गिरफ्तारी में  पुरूषोत्तम सिंह मरावी (एसडीओपी बजाग) , निरीक्षक कामेश कुमार धूमकेती थाना प्रभारी समनापुर, उनि. पारस यादव, प्रआर. 160 देवेन्‍द्र मरावी प्रआर.315 खलेश्‍वर पन्‍द्राम, आर. 331 दिलीप सनोडिया, आर. 328 योगेश नेवारे, म.आर. 404 इन्‍द्रमाला की सराहनीय भूमिका रही है ।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें