Big Breaking News TodayDindori NewsLatest NewsLIVE TVडिंडौरीब्रेकिंग न्यूज़

जनकल्याण पर्व के तहत गांव-गांव में शिविरों का हुआ आयोजन, शिविर के माध्यम से हितग्राहियों को दिया जा रहा योजनाओं का लाभ

 

डिंडौरी : 12 दिसम्बर, 2024 |  भारत सरकार एवं म.प्र. सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन एवं आमजन तक शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसम्बर 2024 से प्रारंभ होकर 26 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। गीता महोत्व से शुरू हुए अभियान के क्रम में जन शिविरों का शुभारंभ हुआ। जिसके तहत हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए 45 विभागों की 63 विभिन्न सेवाओं को सुलभ रूप से पहुंचाने के लिए क्लस्टर आधारित अभियान चलाये जा रहे हैं।

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

कलेक्टर श्री हर्ष सिंह के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी उक्त अभियान के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत श्री अनिल कुमार राठौर के मार्गदर्शन में आज ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नेवसा क्लस्टर में ग्राम पंचायत पड़रिया माल, रूसा माल, देवरी माल, नेवसा, पोंडी माल, माधोपुर, बसनिया, नारायणडीह तथा शहरी क्षेत्रांतर्गत इमलीकुटी वार्ड न. 01 डिंडौरी में हितग्राहियों के लिए शिविरों का आयोजन किया गया। उक्त शिविरों में राजस्व, स्वास्थ्य, उर्जा, शिक्षा, कृषि, सहकारिता, कौशल विकास, जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित आवेदन स्वीकार किये गए। ग्रामीण क्षेत्रों में नेवसा क्लस्टर के तहत 60 से अधिक एवं इमलीकुटी डिंडौरी में 20 पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया गया।

 

 

कुछ आवेदनों में दस्तावेज पूरे नहीं होने पर पात्रों को दस्तावेज के संबंध में उचित जानकारी दी गई, जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ मिल सके।  जनकल्याण पर्व के तहत 13 दिसम्बर 2024 को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बटौंधा और विक्रम क्लस्टर एवं शहरी क्षेत्रों में कृषि उपज मण्डी डिंडौरी में शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

 

 

 

 

360_F_53554142_g8Mf4vyCSSgzNyEt01wenCc2hgQUx2YT

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button