होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

मोदी की गारंटी,भाजपा का भरोसा :  घोषणा पत्र अनुसार धान 3100 प्रति क्विंटल खरीदी करने की माँग, जयस ने सीएम को लिखा, वादा खिलाफी पर आंदोलन की चेतावनी 

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। विधानसभा चुनाव के संकल्प पत्र 2023 मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसा जारी किया गया था जिसमें एक लक्ष्य सबसे आगे मध्यप्रदेश के अंतर्गत विषय सूची में समृद्ध किसान लक्ष्य अंतर्गत पृष्ठ क्रमांक 26 में धान खरीदी एमएसपी के ऊपर बोनस प्रदान करके प्रति क्विंटल पर खरीद सुनिश्चित करने का वादा और संकल्प आपके पार्टी के तरफ से दिया गया था।
लेकिन सरकार बनने के बाद भी धान खरीदी के दूसरे सत्र में भी धान खरीदी पुरानी कीमत पर ही खरीदा जा रहा है तथा आज दिनांक तक वादा अनुसार कीमत पर धान खरीदी का पत्र जारी नहीं किया गया है जो किसानों के साथ वादा खिलाफी और अन्याय है जिससे मध्यप्रदेश के किसानों में आक्रोश है।
 धान खरीदी दर 3100 प्रति क्विंटल के लिए आदेश जारी करने का कृपा कराते हुए वादा निभाने की कार्यवाही को आगे बढ़ाएं, अन्यथा जयस को आगामी 5 दिवस में आपके वादा खिलाफी के विरोध में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आपकी होगी ।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।