होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori Crime News : गाड़ासरई स्थित शोरूम में नाबालिग के साथ छेड़खानी,आरोपी फरार 

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़।  जिले के व्यवसायिक नगरी गाड़ासरई स्थित शोरूम में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है।  परिजनों की शिकायत पर महिला पुलिस थाना में शोरूम के मालिक जितेन्द्र साहू के खिलाफ बीएनएस की धारा 74,75 एवं पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 17 अक्टूबर को पीड़िता अपनी मां और बुआ के साथ कपड़ा खरीदने के लिये गाड़ासरई स्थित शोरूम गई थी जहां वो अपनी पसंद का सूट चेंजिग रूम लेकर गई और बाहर आकर अपनी मां और बुआ को नया सूट दिखाया जिसके बाद वो नया सूट उतारने दोबारा चेंजिग रूम में गई इतने में उसकी मां और बुआ शोरूम के पहले मंजिल पर कुछ सामान खरीदने चले गए तभी शोरूम का मालिक चेंजिग रूम के अंदर घुस गया और उसने नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की।
नाबालिग ने जब शोर मचाया तो उसकी मां और बुआ नीचे आ गए और उन्होंने जमकर हंगामा मचाया।  परिजनों ने इसबात की शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस ने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की है जिसमें शोरूम मालिक की गतिविधियां संदिग्ध दिख रही है बहरहाल पुलिस ने शोरूम मालिक के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है! परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी शोरूम मालिक जितेन्द्र साहू फरार बताया जा रहा है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

संबंधित ख़बरें