होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori News : जनपद उपाध्यक्ष के घर के सामने कागजों में सीसी रोड़ बना 04 लाख रुपये का बंदरबांट …? 

akvlive.in

Published

 इन दिनों विकास के नाम पर ग्राम पंचायतों के कारिंदे अपना विकास करने में जुटे हुए हैं, कागजो में विकास कार्य दर्शा कर सरकारी खजाने से राशि आहरित करना अब आम होता जा रहा है,नियम – कानून और दिशा निर्देशों को ठेंगा दिखा सरकारी खजाने का सरपंच ,सचिव भरपूर उपभोग कर रहे हैं कुछ ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है। 
Dindori News, डिंडौरी न्यूज़। समनापुर जनपद मुख्यालय के नजदीकी ग्राम पंचायत सुंदरपुर में कागजों में ही सीसी रोड निर्माण कार्य दर्शा कर लाखों रुपए बंदरबांट करने का मामला सामने आया है, वर्ष 2022 में 15 वें वित्त योजना के तहत मुख्य मार्ग से ग्राम पंचायत तक सीसी रोड निर्माण हेतु 4 लाख रुपये स्वीकृत कराया गया था,जिसमें दो साल पहले ही सामग्री के नाम पर सप्लायरों को आंख बंद कर लाखों रुपए का भुगतान करते हुए शासकीय राशि का बंदरबांट किया गया है, जबकि जनपद मुख्यालय से ग्राम पंचायत की दूरी महज एक किलोमीटर से भी कम है, ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का आना जाना होता है लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर की गई धांधली किसी को नजर नहीं आ रही है ।
जब पंचायत भवन तक पहुँच हेतु स्वीकृत सीसी रोड की राशि का बंदरबांट बैखोफ होकर किया जा सकता है तो आखिर सुंदरपुर पंचायत में अन्य विकास कार्यो की क्या स्थिति होगी अंदाजा लगाया जा सकता है, गौरतलब है कि सुंदरपुर ग्राम पंचायत जनपद पंचायत उपाध्यक्ष का ग्रह ग्राम भी है, जब पंचायत राज के प्रमुख जनप्रतिनिधियों के गांवों में विकास के नाम पर खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसके बावजूद जिम्मेदार आँख में पट्टी बांध कर तमाशबीन बने हुए हैं।
– बगैर कार्य कराये दो वर्ष पहले निकाली राशि…
ग्राम पंचायत सुंदरपुर के सरपंच श्रीमती मनोरमा धुर्वे एवं सचिव नारायण बघेल द्वारा 15 वे वित्त से पंचायत भवन तक सीसी रोड हेतु स्वीकृत 04 लाख रुपये के विरूध्द 3 लाख 99 हजार रुपये सामग्री के नाम पर आहरण कर लिया गया है किंतु दो साल गुजरने के बाद भी आज तक निर्माण कार्य के नाम पर कुछ भी काम नही कराया गया है, सुंदरपुर के सरपंच एवं सचिव सरकारी खजाने को निजी राशि के तौर पर उड़ा रहे हैं।
इनका कहना है,,,
बगैर निर्माण कराये राशि आहरित की गई हैं तो समिति गठित कर जांच कराएँगे,अनियमितता मिलने पर राशि की वसूली एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी ।
सीपी साकेत, सीईओ जनपद पंचायत समनापुर

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।