डिंडौरी न्यूज़। मां भगवती की आराधना का पर्व जिले में बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम व भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। देवी मंदिरों और पंडालों में माता की आराधना में भक्त लीन हैं। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानिकपुर रामलीला मंचन के आयोजन चल रहे हैं। इस रामलीला मंडली में बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्ग भी अभिनय कर रहे हैं। जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
