Home / Dindori Today News : ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने लहराया परचम: कक्षा 10वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम में डिंडौरी जिला अव्वल 

Dindori Today News : ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने लहराया परचम: कक्षा 10वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम में डिंडौरी जिला अव्वल 

डिंडौरी।   माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल मण्डल द्वारा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम आज बुधवार को घोषित किया गया है। जिसमें डिंडौरी ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी।   माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल मण्डल द्वारा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम आज बुधवार को घोषित किया गया है। जिसमें डिंडौरी जिले से कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में जिले से शा. कन्या हा.से. स्कूल, समनापुर में अध्ययनरत छात्रा नंदनी मलगाम पिता चिल्लू सिंह ने ललित कला एवं गृह विज्ञान समूह में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया है। ग्राम मानपुर निवासी छात्रा नंदनी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त की है।
 उल्लेखनीय है कि निजी विद्यालयों ने भी इस वर्ष उत्कृष्ट कार्य किया है। जिले की मान्यता प्राप्त अशासकीय सेंट एंजिल हायर सेकेण्डरी स्कूल डिण्डौरी कक्षा बारहवीं से छात्र अमोल राय पिता श्री अरूण राय, अक्षत शर्मा पिता श्री नीरज शर्मा, गरिमा कोहली पिता श्री जोगेन्द्र कोहली, अनिष्ठा चौरसिया पिता श्री अनिल चौरसिया ने क्रमशः जिले की प्रवीण सूची में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार कक्षा दसवीं में महर्षि एंग्लोवैदिक एकेडमी हाई स्कूल गाडासरई से छात्र काकुल साहू पिता श्री निशान्त कुमार, समीक्षा साहू पिता सतीष कुमार साहू ने प्रथम एवं तृतीय स्थान और सावरकर शिशु मंदिर हाई स्कूल गाडासरई से छात्र ध्रुव कुमार साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
  डिण्डौरी जिले से हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में सम्मिलित 4248 छात्र एवं 4831 छात्राएं कुल 9079 हुए। प्रथम श्रेणी 2858, द्वितीय श्रेणी 2389, तृतीय श्रेणी 31 छात्र-छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया, 1128 छात्र-छात्राओं को पूरक की श्रेणी में रखा गया है। जिले का हाई स्कूल प्रतिशत 58.14 है जो कि राज्य के 58.1 से 0.4 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं में 3437 छात्र 3918 छात्राएं कुल 7355 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। प्रथम श्रेणी 2778, द्वितीय श्रेणी 16539, तृतीय श्रेणी 07 एवं 1149 छात्र-छात्राओं को पूरक की श्रेणी में रखा गया है। जिले का हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा परिणाम प्रतिशत 60.34 जो कि राज्य के 64.48 से 4 प्रतिशत कम है।
 कलेक्टर ने जिले के सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई दी है। साथ ही और अधिक मेहनत कर भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरणा संदेश दिया है।