Home / Dindori News : एकता परिषद का 10 दिवसीय जलवायु संरक्षण और शांति पदयात्रा का आज होगा समापन 

Dindori News : एकता परिषद का 10 दिवसीय जलवायु संरक्षण और शांति पदयात्रा का आज होगा समापन 

डिंडौरी न्यूज़। जलवायु संरक्षण और शांति पदयात्रा के 9 वें दिन सिमरधा से कंचनपुर तितराही से माढागौर में बैठक व् रात्रि विश्राम ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Post author name

Published on:

डिंडौरी न्यूज़। जलवायु संरक्षण और शांति पदयात्रा के 9 वें दिन सिमरधा से कंचनपुर तितराही से माढागौर में बैठक व् रात्रि विश्राम के बाद 10 वें दिन माढागौर से समनापुर में कलेक्टर  को ज्ञापन देकर समापन किया जाएगा। भूदान दिवस से विश्व शांति दिवस तक की पदयात्रा एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक पहल है, जिसका आयोजन एकता परिषद् द्वारा किया जा रहा है, इस यात्रा का उद्देश्य प्रकृति सरक्षण और टिकाऊ अजीविका के माध्यम से विश्व शांति का सन्देश फैलाना है, आप सभी जानते है कि 11 सितम्बर आचार्य विनोबा भावे जी का जन्मदिन है , जिन्होंने भूदान आन्दोलन के माध्यम से  लाखो हेक्टेयर जमीन प्राप्त कर भूमिहीनों में बाँटने का कार्य किया, इस 10 दिवसीय पदयात्रा में गाँव -गाँव जाकर प्रकृति सरक्षण (जल, जंगल, और जमीन) और संवर्धन से जुड़े मुद्दों के साथ ही गाँव, पंचायत और जनपद के विकास के लिए जरुरी बातो पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही वंचित समुदाय का सरकारी योजनाओ तक पंहुचके लिए सरकारी योजनाओं का परचार प्रसार भी होगा।
इसी समय एकता परिषद् के संस्थापक श्री राजगोपाल (राजाजी ) कनाडा में विश्व शांति के लिए यात्रा कर रहे है. ब्लॉक समनापुर , डिंडोरी  में पदयात्रा का शुभारम्भ   12 सितम्बर 2024 को आजीविका भवन  से किया गया  था तथा  दिनांक 14/09/2024 को ग्राम लामोठा ग्राम पंचायत फिटारी से  शुरू होकर ग्राम ढाबा, दामी तितराही,मुगदारा,झांकी माल, सिमरधा,कंचनपुर तितराही, माढागौर से समनापुर में ही दिनांक  21/09/2024 को  पदयात्रा का कलेक्टर को ज्ञापन देकर समापन किया जायेगा । इसी दौरान लोगों के साथ बैठक की जाएगी जिसमे उनकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी।
दिनांक 14/09/2024 को लामोठा में बैठक में ग्राम स्तर की समस्याओ पर चर्चा करके से पदयात्रा को आगे की और ढाबा में रवाना किया गया था, दिनांक 15 /09/2024 को ढाबा से दामितितराही  में बैठक करके ग्राम  मुगदारा के लिए पदयात्री रवाना हुए लगभग 80 के आसपास महिलाये व् पुरुष अपनी समस्याओ को सुलझने की मांग को लेकर इस पदयात्रा में बढ चढकर भाग ले रहे है।
सभी ने मुगदारा में रात्रि विश्राम किया उसके बाद दिनाँक 17/09/2024 को ग्राम पंचायत झांकी के लिए रवाना हुए झांकी में पदयात्री व् आसपास के गाँव के लोगो को आमंत्रित किया गया था जिसमे सभी को पेसा कानून व् वनाधिकार कानून पर जानकारी दी गयी व् उसकी प्रतियाँ भी बांटी गयी, अपनी समस्याओ को सरकर के समक्ष उजागर करने के लिए सभी ने हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ताकि सरकार उनकी समस्याओ को जानकर उसको सुलझाने में मददगार साबित हो। 20 सितंबर को  पदयात्रा सिमरधा से कंचनपुर तितरही से माढागौर रयत व् माधागौर माल पहुची जहा पर लोगो के साथ बैठक कर रात्रि विश्राम किया जायेगा। दिनांक 21/09/2024 को पदयात्रा माढागौर माल से समनापुर के लिए रवाना होगी जिसमे आजीविका भवन में कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमे कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर पदयात्रा का समापन किया जायेगा।
RNVLive