होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

11 केवी विद्युत लाइन का पोल टूटा, जमीन पर गिरे तार के संपर्क में आकर जंगल में चर रहें चौपायों की मौत

akvlive.in

Published

 

गोरखपुर/ डिंडौरी |  जिले के करंजिया विकासखंड विकास खंड ग्राम पंचायत उमरिया से लगभग दो किमी दूर ददरगांव जाने वाले मार्ग पर रविवार की दोपहर जंगल में चर रहें पालतू चौपायों की मौके पर मौत हो गई। प्राप्त जानकार के अनुसार ददरगांव निवासी अनिल पिता इतवारी जाति गोंड़ जिसका एक नग बैल तथा सुखीराम पिता मंगल जाति बैगा निवासी कोटेलीदादर इनके तीन नग बकरी की मृत्यु जमीन पर गिरे टूटकर तारों के संपर्क से होना बताया जा रहा हैं ।
वहीं घटना की जानकारी लगने पर मौके में पहुंचे क्षेत्रीय जनपद सदस्य राजू सिंह उद्दे ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और राहत राशि के लिए प्रयास तेज कर दिया है बातचीत में इन्होंने ने बताया कि वनांचल क्षेत्र में बिजली विभाग मेंटेनेंस के नाम पर केवल खानापूर्ति कर सरकारी पैसों का बंदर बांट करने में लगा है मैदानी स्तर पर मिलने वाली सुविधाओं से लोग वंचित हैं यदि समय रहते खंभों और तारों की देखभाल कर लेते तो आज इन गरीबों का नुकसान नहीं होता लेकिन क्षेत्रवासियों की समस्याओं पर बिजली विभाग बिल्कुल ध्यान नहीं देता आज की घटना सरासर इनके लापरवाही के कारण हुआ है।
इनका कहना हैं,,,,
अज्ञात वाहन के ठोकर लगने से यह खंभा टूटा है मामले की जानकारी लगने पर तत्काल कर्मचारियों को भेज इसमें सप्लाई बंद करवा दिया था यह किसी शरारती तत्व ने अलग किए तारों को फिर से जोड़ दिया हैं जिससे यह हादसा हुआ है।
राहुल राज राठिया, जेई करंजिया

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।