होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

नेताओं के फ़ौज पर आग बबूला हो गई मैडम,नेताजी को दे दी बड़ी धमकी…?

akvlive.in

Published

डिंडौरी। जिले के एक मुख्य कार्यालय में पदस्थ महिला अधिकारी इन दिनों नेता नगरियों को ठेंगें पर रख कर चल रही हैं, वैसे भी जिले में “विकास” के नाम पर भ्रष्टाचार चरम पर हैं, अखबारों में छपे खबरें और जन शिकायत अधिकारियों के आमदानी का जरिया बना हुआ है, अब जिले में आम आदमी के साथ ही “खास” आदमियों की भी सुनवाई नही हो रही हैं, जिसको लेकर जग हँसाई की स्थिति बनी हुई है।
फोन पर फरमान चलाने वाले राजनीतिक दलों के नेताजी लोग मैडम के व्यवहार से खासे परेशान होकर दल बल के साथ दमखम दिखाने  कार्यालय पहुंच गए, इसी दौरान दर्जनों के संख्या में अध्यक्ष समर्थक भी चेम्बर में घुस गए।
नेताजी ने मुद्दा उठाया तो मैडम ने साफ कह दिया कि इस तरह से बात मत करो,ट्रांसफर कराना है तो करा दो,में खुद ही ट्रांसफर कराना चाहती हूँ, मैडम ने अध्यक्ष जी से स्पष्ट कह दिया है कि तुम्हारी शिकायत संघ और संगठन में करूंगी, मैडम के इतना कहते ही दल बल के साथ पहुँचे नेताओं ने बाहर का रास्ता नाप लिया, जिसकी चर्चा देर शाम तक होती रही हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।