डिंडौरी। प्रतिष्ठित वित्तीय संस्था इंटिग्रो फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड, नवी मुंबई ने डिंडौरी जिले के युवा एवं दक्ष अधिवक्ता गंभीर दास महंत को अपने पैनल अधिवक्ता (Empaneled Advocate) के रूप में चयनित किया है। यह जानकारी कंपनी की लीगल कोऑर्डिनेटर सुश्री सोनम सिंह द्वारा औपचारिक ईमेल के माध्यम से प्रदान की गई।
कंपनी ने अपने पत्र में अधिवक्ता महंत की योग्यता की सराहना करते हुए लिखा—
“हमें प्रसन्नता है कि आपकी विशेषज्ञता और अनुभव हमारे कानूनी कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। डिंडौरी जिले के लिए आपको अधिकृत अधिवक्ता के रूप में पैनल में शामिल किया जा रहा है।”
नवी मुंबई के सानपाड़ा, सेक्टर-11 स्थित एलोरा फिएस्टा में मुख्यालय रखने वाली इंटिग्रो फिनसर्व प्रा. लि. ने अधिवक्ता महंत के अनुभव, योग्यताओं और विश्वसनीयता को देखते हुए उन्हें डिंडौरी जिले का कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
यह चयन न केवल अधिवक्ता गंभीर दास महंत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, बल्कि जिले के कानूनी समुदाय के लिए भी गौरव का विषय है।










