होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

Dindori News: डिंडौरी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,73 पुलिसकर्मियों के थोकबंद तबादले

akvlive.in

Published

– लंबे समय से पदस्थ 73 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया इधर से उधर

डिंडौरी न्यूज । पुलिस अधीक्षक श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा 15 जून 2025 को जारी आदेश अनुसार जिले में अलग अलग थाना चौकी में 04 वर्ष से अधिक समय से पदस्थ आरक्षक, प्रधान आरक्षक सहित सहायक उपनिरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। बड़े पैमाने पर तबादला पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार जारी किया गया है।

तबादले की सूची में थाना डिंडोरी, कोतवाली, करंजिया, गाड़ासरई, बजाग, मेहंदवानी, शहपुरा, समनापुर, अमरपुर, तथा महिला थाना सहित अन्य थानों के आरक्षकों को नई जगहों पर पदस्थ किया गया है।

एसपी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा 15 जून को जारी पहली आदेश में 27 सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षकों को एवं दूसरी आदेश में 46 ऐसे पुलिस कर्मी जो 04 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ थे उन्हें अन्यत्र थाना/चौकी में पदस्थ किया गया है।