Home / Dindori News : कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण, विकास कार्यों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश 

Dindori News : कलेक्टर नेहा मारव्या ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण, विकास कार्यों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश 

डिंडौरी न्यूज ।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखंड मेंहदवानी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज ।  कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विकासखंड मेंहदवानी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत राई से कुकर्रा-भलवारा रोड के किनारे लगे पेड़-पौधों की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जनपद सीईओ, मेंहदवानी को निर्देशित किया कि विकासखंड की सभी सड़कों पर इसी प्रकार पौधों के चारों ओर सुरक्षा हेतु बाड़ा बनाकर उन्हें संरक्षित किया जाए।
   कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने निर्माणधीन सीएमराइज विद्यालय की सड़क का निरीक्षण भी किया और संबंधित विभाग को निर्देश दिए कि केवल विद्यालय तक ही नहीं, बल्कि उससे जुड़े अटैचमेंट रोड का भी निर्माण किया जाए, जिससे ग्रामीणों और विद्यार्थियों को आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जिले के कम दर्ज संख्या वाले विद्यालयों की भी समीक्षा की। इस संबंध में गठित समिति को टेक्निकल और मूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
ग्राम पंचायत भलवारा की मांगों पर लिए गए संज्ञान
      निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भलवारा के अंतर्गत स्थित हाई स्कूल भलवारा में ग्रामीणों ने स्कूल को 12वीं तक उच्चीकृत करने की मांग रखी। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में हाई सेकेंडरी स्कूल राई 15 किलोमीटर दूर स्थित है, जिससे विद्यार्थियों को आने-जाने में काफी कठिनाई होती है। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने आश्वासन दिया कि इस प्रस्ताव को भोपाल भेजा जाएगा, ताकि भलवारा में हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में परिवर्तित किया जा सके।
पेयजल समस्या पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश
    ग्राम पंचायत भलवारा के सामुदायिक स्वच्छता परिसर में जल आपूर्ति न होने के कारण परिसर बंद पड़ा है। इस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने पीएचई विभाग को दो दिवस के भीतर कनेक्शन जोड़ने और जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विद्यालय में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर कार्रवाई
     निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पाया कि हाई स्कूल भलवारा में सत्र 1 अप्रैल 2025 से प्रारंभ हो जाने के बाद भी केवल चार छात्र उपस्थित थे। इस लापरवाही के लिए प्रभारी प्राचार्य श्री गोविंद सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए गए।
  निरीक्षण के दौरान एसडीएम शहपुरा श्री ऐश्वर्य वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत मेंहदवानी श्री प्रमोद कुमार ओझा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री रमेश मरावी, कार्यपालन यंत्री श्री अफजल इमाम उल्ला, आरईएस ई श्री दीपक आर्मो, डीपीसी श्री रावेन्द्र मिश्रा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
RNVLive

Related Articles