Home / “‘शरबत से बनते हैं मदरसे’ बयान पर घिरे बाबा रामदेव , दिग्विजय सिंह ने कहा फैलाई जा रही नफरत”

“‘शरबत से बनते हैं मदरसे’ बयान पर घिरे बाबा रामदेव , दिग्विजय सिंह ने कहा फैलाई जा रही नफरत”

– पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल पुलिस थाने में दर्ज कराया शिकायत भोपाल । कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पतंजलि आयुर्वेद ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

– पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल पुलिस थाने में दर्ज कराया शिकायत

भोपाल । कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के कर्ता-धर्ता ‘व्यापारी’ रामदेव द्वारा जारी किए गए एक वीडियो को लेकर भोपाल के टी.टी. नगर थाना प्रभारी को शिकायत सौंपी है। शिकायत में कहा गया है कि रामदेव द्वारा अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट ‘@yogrishiramdev’ से 3 अप्रैल 2025 को प्रसारित किए गए वीडियो में देशवासियों के मध्य घृणा, नफरत व द्वेष फैलाने की कोशिश की गई है।
दिए गए लिंक (https://x.com/yogrishiramdev/status/1907648000329150564) में रामदेव कथित रूप से कहते हैं:
“शरबत के नाम पर एक कंपनी है जो शरबत देती है लेकिन वह शरबत से जो पैसा मिलता है उससे मदरसे और मस्जिद बनती हैं। लेकिन आप यदि यह शरबत पियोगे तो मस्जिद और मदरसे बनेंगें जो पंतजलि का गुलाब शरबत पीते हैं, तो गुरुकुल बनेंगें, आयुर्वेदिक बनेंगें, पंतजलि विश्वविद्यालय, भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा। इसलिए मैं कहता हूँ यह शरबत जिहाद भी है, जैसे लव जिहाद, वोट जिहाद चल रहा है, ऐसे शरबत जिहाद भी चल रहा है।”
सांसद दिग्विजय सिंह ने इस बयान को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला, वैमनस्य पूर्ण और भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 196(1), 299 एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध बताया है। शिकायत में कहा गया है कि रामदेव के इस कथन से देशवासियों की धार्मिक एकता को ठेस पहुँचती है और यह सांप्रदायिक तनाव फैलाने की मंशा से प्रेरित है।
इसके साथ ही शिकायत में यह भी उल्लेख है कि पतंजलि के कई उत्पाद अदालत द्वारा प्रतिबंधित किए गए हैं, और कंपनी द्वारा ऐसे मुद्दों पर अब तक कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया है।
RNVLive