
Home /
Dindori News : राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का समनापुर में शुभारम्भ, रैली निकालकर दी पोषण की जानकारी
डिंडौरी | आंगनवाड़ी केंद्र समनापुर में आज मंगल दिवस मनाकर राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर ...
Published on:

डिंडौरी | आंगनवाड़ी केंद्र समनापुर में आज मंगल दिवस मनाकर राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर जन जागरूकता बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, महिलाओं, बच्चों और उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ दी गईं। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के सीईओ श्री सी.पी. साकेत, सीडीपीओ श्री अयोध्या सिंह राठौड़, पर्यवेक्षक श्रीमती चंद्रकांता सहित अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
अधिकारियों ने अपने संबोधन में संतुलित आहार, स्तनपान और कुपोषण से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला तथा समुदाय से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन तक पोषण का संदेश पहुँचाना और स्वस्थ समाज की दिशा में कदम बढ़ाना रहा। इस प्रकार पोषण पखवाड़ा की शुरुआत सामुदायिक सहभागिता और जागरूकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक की गई।
