होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

अग्निवीर सेवा से जुड़कर देश सेवा करने के लिए किया प्रेरित

akvlive.in

Published

डिंडौरी ।  शासकीय महाविद्यालय करंजिया में स्वामी विवेकानंद स्वामी विवेकानंद करियर गाइडेंस प्रकोष्ठ के तत्वाधान में तथा प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार वास्पे के मार्गदर्शन तथा कार्यक्रम प्रभारी प्रो दुर्गा सिंह भवेदी की उपस्थिति में कालेज परिसर में अग्निवीर सेवा भर्ती विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का  आयोजन किया गया।इस मौके पर प्राचार्य  वास्पे ने छात्र छात्राओं को अग्निवीर सेवा से जुड़कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित करते हुए सैनिकों के अनेकों उदाहरण बताएं वहीं प्रोफेसर अजय सिंह ने कहा कि कि देश प्रेम के लिए युवाओं की प्रतिभागी बढ़ाने के लिए अग्नि वीर योजना लाई गई है इसमें थल ,जल,वायु सेना  से जुड़कर युवा वर्ग अपने कैरियर को नई दिशा दे सकते हैं इसी क्रम में प्रोफेसर रूपेश सिंह  के द्वारा इसके चयन प्रक्रिया के बारे बताते हुए किस-किस ट्रेड में क्या क्या  शैक्षणिक अर्हता या  अनिवार्यता होती है और शारीरिक दक्षता  तथा लिखित परीक्षा में किस प्रकार का पाठ्यक्रम शामिल है  विस्तार से बताया । डॉ शमशेर बहादुर पटेल ने अग्निवीर की सार्थकता और उपयोगिता पर वक्तव्य दिया।इस दौरान महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए एवं देश भक्ति देश सेवा के लिए छात्रों को प्रेरित किया ।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।