होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

Dindori Crime News: शहपुरा में छः वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, डिंडौरी में नर्सिंग की छात्रा के साथ दरिंदगी

akvlive.in

Published

डिंडौरी न्यूज़। एक तरफ महिला सुरक्षा को लेकर सरकार सजग है, महिलाओं के विरूध्द होने वाले हिंसा एवं अपराधों पर रोकथाम हेतु पूरे प्रदेश में मुहिम चलाया जा रहा है, जगह जगह जागरूकता अभियान चलाते हुए महिला पुलिस बल को में हूँ अभिमन्यु अभियान के तहत नवरात्रि पर्व को देखते हुए तैनात किया गया है, इसके बावजूद जिले में एक ही दिन घटित दो घटना से डिंडौरी शर्मशार हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  रविवार की शाम डिंडौरी थाना क्षेत्र में नर्सिंग की छात्रा का अपहरण कर दो आरोपी  मंडला रोड़ तरफ लेकर गए। एक आरोपी ने मारपीट कर दुष्कर्म किया ,छात्रा जब भागी तो दूसरे ने दुष्कर्म करने की कोशिश की।  इस दौरान छात्रा गिरने से बेहोश हो गई जिसे बेहोश छोड़कर आरोपी भाग गए। वही शहपुरा थाना क्षेत्र में घर में सो रही नाबालिग से 20 वर्षीय पड़ोसी युवक ने  कुकृत्य किया जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया। दोनों अलग अलग मामलों के आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
– अपहरण कर नर्सिंग की छात्रा को ले गए आरोपी,बेहोशी की हालत में छोड़कर भागे
सिटी कोतवाली निरीक्षक गिरवर उईके ने  बताया कि शाम लगभग साढ़े सात बजे  100 डायल को सूचना मिली कि नर्मदा किनारे छात्रा बेहोश पड़ी है। तत्काल 100 डायल की मदद से  पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद जब पीड़िता होश में आई तो उसने पुलिस को बताया कि दो आरोपी चंद्रकांत मरावी और राजकुमार उसका अपहरण कर रयपुरा गांव लेकर गए। वहा आरोपी चंद्रकांत ने मारपीट कर जबरन दुष्कर्म किया । इसके बाद जब भागने लगी तो अज्ञात आरोपी ने दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान मैं बेहोश होकर गिर पड़ी। ग्रामीणों ने 100 डायल को सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता की बयान के आधार पर दो आरोपियों के खिलाफ  अपराध दर्ज कर लिया है। देर रात दो आरोपियों चंद्रकांत मरावी और राजकुमार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है।
– घर में सो रही नाबालिग से दुष्कर्म,तबियत बिगड़ी,जबलपुर रेफर
रविवार को देर शाम ही शहपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही नाबालिग से पड़ोसी ने दुष्कर्म कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर पीडिता की माँ ने थाना शहपुरा में रिपोर्ट दर्ज करवाई है रिपोर्ट पर थाना शहपुरा मे आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.714/2024 धारा 137 (2), 127 (2), 64(1), 65 (2) बीएनएस एवं 3,4,5m, 6 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है तथा पीडिता को मुलाहिजा हेतु अस्पताल रवाना किया गया है एवं आरोपी को अभिरक्षा मे लिया गया है।  परिजनों की शिकायत पर आरोपी गुरुप्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित नाबालिग को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।