होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

हजयात्रा पर रवाना हुए दंपत्ति , कस्बावासियों ने दी बधाई 

akvlive.in

Published

डिंडौरी। जिले के करंजिया विकासखंड अंतर्गत कस्बा गोरखपुर के प्रतिष्ठित नागरिक श्री अजीज कुरैशी शुक्रवार को अपने धर्मपत्नी के साथ हजयात्रा के लिए रवाना हो गये। इस पावन अवसर पर उनके निज निवास स्थान पर आत्मीय मुलाकात करने पहुंचे समाज तथा कस्बावासियों ने सुबह उनसे भेंटकर हजयात्रा की बधाई और शुभकामनाएं दी ।

वहीं विदाई के मौके सभी भावुक नजर आए । इस दरमियान सदर तमजीद कुरैशी, रज्जाक शमशी,नायब सदर रसीद कुरैशी, सुन्नत जमात के चिंतक शोएब कुरैशी, इमाम व धर्मगुरु,अतीक खान ,समाजसेवी मुकेश प्यासी,शिक्षक इनायत अली,राजेश सारीवान, सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..

Chetram Rajpoot

चेतराम राजपूत मध्यभूमि के बोल समाचार पत्र के संपादक हैं। 2013 से इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने madhyabhoomi.in को विश्वसनीय समाचार स्रोत बनाया है, जो मुख्यधारा की मीडिया से अलग, विकास, समानता, आर्थिक और सामाजिक न्याय जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित है। हम सच्चाई और पारदर्शिता में विश्वास रखते हैं। मीडिया की स्वतंत्रता और निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत हैं। बेखौफ कलम... जो लिखता है बेलिबास सच..