डिंडौरी न्यूज। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के अंतर्गत डिंडोरी जिले के 351 पात्र हितग्राहियों को 7 करोड़ 36 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में स्थानांतरित की गई। यह राशि 30 अप्रैल 2025 को आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदान की गई। कार्यक्रम कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की उपस्थिति में कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर श्रम निरीक्षक, अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं हितग्राही उपस्थित रहे। हितग्राहियों ने राज्य सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे जीवनयापन में सहायक और प्रेरणादायी बताया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक संबल प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है।