Home / Dindori News : कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

Dindori News : कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

डिंडौरी|   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी|   कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनील शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर श्री वैद्यनाथ वासनिक सहित समस्त राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

      बैठक में नक्शा तरमीम, बंटवारा, रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण सहित विभिन्न राजस्व मामलों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नक्शा तरमीम, बटवारा, नामांतरण और रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के प्रकरणों का शीघ्रता से निपटारा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से हल किया जाए ताकि नागरिकों को समय पर राहत मिल सके।

     भूमि विवादों के शीघ्र निराकरण, राजस्व वसूली और नियमित फील्ड निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही यह कहा कि कार्य में लापरवाही या अनावश्यक विलंब को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

     बैठक में आगामी महीनों में विशेष अभियान चलाकर राजस्व प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने तथा राजस्व वसूली के लक्ष्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों को नागरिकों से जुड़े राजस्व कार्यों में संवेदनशीलता और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष ध्यान देने को कहा।

RNVLive