Home / जलगंगा संवर्धन अभियान को मिली  रफ्तार: कलेक्टर नेहा मारव्या ने दिए तालाब निर्माण, पौधारोपण और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

जलगंगा संवर्धन अभियान को मिली  रफ्तार: कलेक्टर नेहा मारव्या ने दिए तालाब निर्माण, पौधारोपण और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

डिंडौरी न्यूज । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को विकासखंड समनापुर एवं अमरपुर में जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत समीक्षा बैठक ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज । कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने सोमवार को विकासखंड समनापुर एवं अमरपुर में जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की। समनापुर के म.प्र. ग्रामीण आजीविका भवन में सुबह 11 से 1:30 बजे तक तथा अमरपुर में दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हुई बैठक में पटवारी, राजस्व निरीक्षक, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक एवं मोबिलाइजर उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जल स्तर में सुधार और भूमिगत जल संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक ग्राम पंचायत में 31 मई 2025 तक दो तालाब निर्माण करने के निर्देश दिए। तालाब निर्माण हेतु शासकीय भूमि चिन्हांकन का निरीक्षण 15 अप्रैल को स्वयं कलेक्टर द्वारा किया जाएगा, जिसमें सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारी शामिल रहेंगे।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि तालाब निर्माण कार्य सी-प्री एप पर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही शुरू किया जाए और इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी का समय पर भुगतान करने के निर्देश भी दिए गए।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा दो-दो पौधे रोपित कराने के निर्देश दिए गए—एक विद्यालय परिसर में और एक घर पर—ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
वन विभाग द्वारा बताया गया कि अब पेडों की कटाई की अनुमति ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के माध्यम से दी जाएगी। अतिक्रमण की शिकायतों पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटाने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार को दिए।
सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों को ग्राम की सड़कों के किनारे फलदार और छायादार पौधे लगाने का निर्देश भी दिया गया, जिसकी देखरेख ग्राम पंचायत करेगी। इस समीक्षा बैठक में जिला स्तर के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनपद स्तर के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अभियान का उद्देश्य जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा एवं ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाना है।
RNVLive

Related Articles