Home / डिंडौरी में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न,कलेक्टर नेहा मारव्या ने दिए आवश्यक निर्देश

डिंडौरी में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न,कलेक्टर नेहा मारव्या ने दिए आवश्यक निर्देश

डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज शहपुरा में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने आज शहपुरा में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से चर्चा करते हुए उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने प्रत्येक केंद्र में पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउंड्री वॉल की उपलब्धता तथा मीनू के अनुसार पोषण आहार वितरण की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों की नियमित जांच की जाए और उन्हें आवश्यक पोषण आहार उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग और विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्रियों को तीन दिवस के भीतर सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं विद्युत सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा, कलेक्टर ने प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में 5-5 फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल जलस्तर बना रहेगा, बल्कि बच्चों को प्राकृतिक रूप से फल भी उपलब्ध हो सकेंगे।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनिल कुमार, अनुविभागीय अधिकारी श्री ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार श्री पुष्पेन्द्र पन्द्रो सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
RNVLive

Related Articles