Home / चकरार में जनकल्याण शिविर का आयोजन, 42 नागरिकों को मिला योजनाओं का लाभ

चकरार में जनकल्याण शिविर का आयोजन, 42 नागरिकों को मिला योजनाओं का लाभ

डिंडौरी न्यूज। जिले के ग्राम चकरार में आज जनकल्याण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के ...

Photo of author

Chetram Rajpoot

Post date

Chetram Rajpoot

Published on:

डिंडौरी न्यूज। जिले के ग्राम चकरार में आज जनकल्याण शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन एवं एसडीएम बजाग श्री वैधनाथ वासनिक के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे नागरिकों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाना रहा।
शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, समग्र आईडी ई-केवाईसी सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत कार्य संपादित किए गए। मौके पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने नागरिकों का पंजीयन कर योजनाओं की जानकारी दी और पात्र हितग्राहियों को त्वरित लाभ प्रदान किया।
शिविर में कुल 42 नागरिकों ने विभिन्न योजनाओं के लिए पंजीयन कराया, जिनमें महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और किसानों की उल्लेखनीय भागीदारी रही। इस अवसर पर एसडीएम बजाग श्री वासनिक ने कहा, “शासन का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस तरह के शिविर इसी दिशा में एक सार्थक प्रयास हैं।”
RNVLive

Related Articles