नई दिल्ली | 2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान युवाओं से ‘पहली नौकरी पक्की’ का वादा करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अब केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर आरोप लगाया कि युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है और बेरोजगारी के गंभीर मुद्दे को नजरअंदाज किया गया है।
राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “हमने अपने घोषणा पत्र में ‘1 लाख रुपए वार्षिक अप्रेंटिसशिप’ की गारंटी दी थी। यह योजना युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए एक क्रांतिकारी कदम थी। मोदी सरकार ने हमारी योजना की नकल करते हुए ‘Employment Linked Incentive’ स्कीम का ऐलान किया, लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार ने इस योजना के लिए ₹10,000 करोड़ आवंटित किए थे, लेकिन वह पूरी राशि बिना उपयोग के वापस चली गई। राहुल गांधी ने इसे “शर्मनाक” करार देते हुए कहा कि सरकार की इस लापरवाही से साफ है कि युवाओं का भविष्य उसके एजेंडे में नहीं है।
देश में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं में निराशा के माहौल को लेकर उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और कहा कि जब देश का युवा सबसे ज़्यादा संकट में है, तब सरकार की निष्क्रियता चौंकाने वाली है।
राजनीतिक गलियारों में राहुल गांधी की यह टिप्पणी एक बार फिर युवा मतदाताओं को केंद्र में लाने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है