डिंडौरी न्यूज । जिले के विभिन्न ग्रामों में मंगलवार को जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत स्वच्छता और जल संरक्षण को लेकर एक व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन अभियान परिषद के नेतृत्व में नवांकुर संस्था एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जल स्रोतों, नदी-नालों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
चौपालों और रैलियों के जरिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
अभियान के तहत गांव-गांव में चौपालों का आयोजन कर जल संरक्षण के महत्व पर संवाद स्थापित किया गया। रैलियों के माध्यम से “जल है तो कल है”, “पानी बचाओ, जीवन बचाओ” जैसे प्रेरक नारों के साथ ग्रामीणों को जल के महत्व से अवगत कराया गया।
दीवार लेखन और स्लोगनों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया, जिससे गांवों में जागरूकता का माहौल बना।
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में की गई पहल
अभियान के अंतर्गत कई ग्रामों में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रभावी पहल की गई। बच्चों, महिलाओं और युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने कार्यक्रम को एक जन आंदोलन का रूप दे दिया।
जन अभियान परिषद का संकल्प: हर गांव में बने जल संरक्षण की चेतना
जन अभियान परिषद के सदस्यों ने बताया कि यह अभियान केवल एक दिन का नहीं, बल्कि सतत रूप से जारी रहने वाला प्रयास है। उनका उद्देश्य है कि हर ग्रामवासी जल संरक्षण को अपनी जिम्मेदारी समझे और इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाए।