डिंडौरी न्यूज। करंजिया जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर फिरोज खान पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनपद क्षेत्र के दर्जनों सरपंचों ने मंगलवार को कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह से मुलाकात की। सरपंचों ने आरोप लगाया कि इंजीनियर की मनमानी के कारण पंचायतों के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
शिकायतकर्ताओं में जिला पंचायत सदस्य ज्योति प्रकाश धुर्वे सहित कई सरपंच शामिल थे। सरपंच संघ के अध्यक्ष अभय परस्ते ने बताया कि इंजीनियर फिरोज खान निर्माण कार्यों में टीएस (टेक्निकल सैंक्शन) देने में जानबूझकर देरी करते हैं, वहीं कार्यों के मूल्यांकन में भी अनियमितताएं बरती जाती हैं। इसके चलते 15वें वित्त आयोग की राशि का प्रभावी उपयोग नहीं हो पा रहा है।

परस्ते ने आगे कहा कि इंजीनियर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और बार-बार धमकी भी देते हैं। निर्माण कार्यों के स्थल चयन से लेकर प्राक्कलन तैयार करने तक, हर स्तर पर सरपंचों को परेशान किया जाता है।
कलेक्टर नेहा मारव्या सिंह ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। शिकायत दर्ज करवाने वालों में रुक्मणि मरावी, रामेश्वरी मार्को, सरस्वती मरकाम समेत कई सरपंच उपस्थित थे।
