होम राज्य मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़़ क्राइम न्यूज इंटरनेशनल न्यूज कोर्ट न्यूज राजनीति संसदीय संपादकीय अर्थ जगत हेल्थ शिक्षा खेल विज्ञान

मानिकपुर में सीएससी बिजली बिल भुगतान केन्द्र का उद्घाटन 

akvlive.in

Published

शहपुरा न्यूज़। मानिकपुर के सीएससी सेंटर पर बिजली बिल जमा करने की नई सेवा का शुभारंभ किया गया।सीएससी केंद्रों के माध्यम से बिल जमा किए जा रहे हैं। इस पहल के माध्यम से अब मानिकपुर ग्रामीण क्षेत्र के लोग बिना बिजली दफ्तर गए और बिना अतिरिक्त शुल्क दिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से बिजली बिल जमा कर सकेंगे। ग्रामीणों तक इस सुविधा को व्यापक बनाने एवं पहुंचने के लिए सीएससी बिजली बिल भुगतान केंद्र का उद्घाटन मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण लिमिटेड कंपनी के जेई धर्मेंद्र कुमार द्वारा कुलस्ते फोटोकॉपी भाम्हा रोड मानिकपुर मैं किया गया है।
सीएससी जिला प्रबंधक द्वारा बताया गया कि यह नई सुविधा एमपीईबी और सीएससी के संयुक्त प्रयास से शुरू की गई है। इसके जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। अब बिजली बिल जमा करने के लिए लंबी लाइनों में लगने या दूरदराज के कार्यालयों तक जाने की जरूरत नहीं होगी उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित सीएससी जिला प्रबंधक दीपेंद्र सिंह, लाइनमैन रामसेवक भवेदी, मीटर रीडर संतोष कुमार रजक, सहित उपस्थित रहे।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।