होमराज्यमध्यप्रदेशछत्तीसगढ़़क्राइम न्यूजइंटरनेशनल न्यूजकोर्ट न्यूजराजनीतिसंसदीयसंपादकीयअर्थ जगतहेल्थशिक्षाखेल विज्ञान

IAS अनिल कुमार राठौर को जिला पंचायत डिंडौरी की कमान

akvlive.in

Published

 

भोपाल। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा  दो दर्जन से अधिक आईएएस और राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है।
डिंडोरी जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह पन्द्रों को हटाकर उपायुक्त भू अभिलेख सागर में नवीन पद स्थापना की गई है, वही 2020 बैच के आईएएस अनिल कुमार राठौर को डिंडौरी जिला पंचायत सीईओ के पद पदस्थ किया गया है।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।

Chetram Rajpoot

वर्ष 2010 से जमीनी स्तर पर खोजी पत्रकारिता कर रहे हैं, भेदभाव से परे न्याय, समानता, भाईचारा के बुनियादी उसूलों के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति की आवाज शासन - प्रशासन तक पहुंचाने प्रतिबद्ध हैं।