कलेक्टर, एसपी, सांसद,विधायक समेत अधिकारी आज ब्यौहारी दौरे पर
दौरे के दौरान समूचे दल ने उड़ाई सामाजिक दूरी संबंधित प्रोटोकॉल की धज्जियां
ब्यौहारी।
विनय द्विवेदी की रिपोर्ट।
एक तरफ जहां मध्यप्रदेश में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी लगातार पैर सिकोड़ते जा रही है वहीं मौतों के आंकड़ो में ज्यादा फर्क नज़र नहीं दिख रहा है। आज भी लोगों में कोरोना के प्रति भय है क्योंकि जिन्होंने अपनो को खोया है वे अबतक सदमे से उबरे नहीं है।कुछ ऐसी भी बेबस कहानियां हैं जहां कोरोना महामारी में सम्पूर्ण परिवार को ही लील लिया है।इन सबके वाबजूद वही टीकाकरण पर राजनीति भी जारी है।
आज शहडोल जिले के ब्यौहारी में दौरे में नगर व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का हाल जानने कलेक्टर एसपी समेत सांसद और विधायक भी पहुंचे।सिविल अस्पताल ब्यौहारी में दल के भृमण के दौरान स्थानीय प्रशासन मौजूद रहा। भाजपा की तरफ से सांसद और विधायक के समर्थक भी रहे जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई, इस दौरान 50 से अधिक लोगों का जमावड़ा लगा दिखा।
इस दौरान अधिकारी कोविड के नियमों को भूल गए और बिना सोशल डिस्टेंस के सिविल अस्पताल ब्यौहारी का भृमण करा दिया। हाल ही में देखें तो कोरोना अपने पूरे सबाब पर है। जिसे अधिकारी और जनप्रतिनिधि ही गंभीरता से नहीं ले रहे हैं तो आमजन तक सन्देश पहुंचाना बेतुका सा लगता है।