– सीएम हेल्पलाईन में षिकायत के बाद भी नही मिला भुगतान
डिंडौरी। समनापुर जनपद पंचायत अंतर्गत कार्यालय ग्राम पंचायत खाम्हा में कार्यरत चौकीदार सूरज राठौर को 8 वर्षो से चौकीदारी का भुगतान नहीं मिला है, सूरज ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव के द्वारा इकठ्ठा भुगतान करने की बात कहकर वर्षों से घुमाया जा रहा है, जिसकी शिकायत सूरज के द्वारा सीएम हेल्पलाइन 181 में भी दर्ज कराया गया है।
लेकिन आज तक उसे मेहनताना का भुगतान नहीं किया जा रहा है। सूरज ने बताया कि जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा खाता नम्बर लेकर जल्द भुगतान करने का आश्वासन दिया गया है लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों के उदासीनता और ग्राम पंचायत के कर्ताधर्ताओं की मनमानी से चौकीदार सूरज अत्यंत परेशान हैं।