– यातायात प्रभारी ने छः सूत्रीय सुझाव को लेकर नपा को लिखा पत्र
– एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी नपा नही दे रहै ध्यान
डिंडौरी। शहर में आटो वाहनों के लिए स्टैंड न होने से यातायात व्यवस्था पटरी से उतरती जा रही है। आटो रिक्शा चालक मनमाने तरीके से तिराहों, चौराहों और कहीं भी वाहन रोककर सवारियां बैठाने और उतारने में लग जाते हैं। जिस कारण भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शहर के मंडला बस स्टैंड,कंपनी चौक पुरानी डिंडौरी तिराहा, समनापुर तिराहा आदि स्थानों पर सवारी वाहन हर रोज खड़े होते हैं। लेकिन आटो स्टैंड न होने से सवारी वाहन आड़े-तिरछे खड़े रहते हैं। जिस कारण हर रोज कई बार भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। शहर के पुरानी डिंडौरी तिराहा का अत्याधिक दयनीय स्थिति है, यहां आटो चालकों में सवारियों को बैठाने को लेकर अक्सर झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। आटो रिक्शा स्टैंड निर्धारित होने से वाहनों के सड़क पर खड़ा करने की समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही यात्रियों को भी सहूलियत मिलेगी। इसके साथ ही बसों के लिए बायपास मार्ग का निर्माण कराया गया है किंतु समनापुर और अमरकंटक मार्ग में जाने वाली ट्रेवल्स पुरानी डिंडौरी से होकर प्रतिदिन गुजर रहै है। बस चालकों के द्वारा जगह जगह बस को रोकने के कारण ज्यादातर यातायात बाधित होती है।
यातायात प्रभारी ने नगर परिषद को लिखा पत्र
कस्बा में बढ़ रही सड़क दुघर्टनाओं को कम किये जाने हेतु आटो पार्किंग के लिए स्थान की मॉग को लेकर यातायात प्रभारी राहुल तिवारी के द्वारा नगर परिषद के समक्ष 6 जुलाई को पत्र सौंपा है। यातायात प्रभारी के द्वारा नपा को दिए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी एवं पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सडक दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु सकारात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए है,जिसको संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर रत्नाकर झा ने नगर/कस्बा क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराने के निर्देष दिए है। उल्लेख किया गया है कि मुख्य मार्ग के डिवाईडर पर लगे पेड़ पौधों की छंटाई कराना ताकि वाहन चालक को असुविधा न हो और डिवाईडर कटआउट से आकस्मिक वाहन चालकों को स्पष्टतः दूर से देखा जा सके एवं अत्यंक कम दूरी के छोटे – छोटे डिवाईडर कटआउटस को बंद कराए जाने की मॉग किया गया है। नगर में स्थित सब्जी मण्डी के थोक/फुटकर विक्रेताओं द्वारा सब्जियों के अवशेष को मुख्य मार्ग पर ही फेंक दिया जाता है,जिसे खाने के लिये मवेशी,जानवर सब्जी मण्डी मुख्य मार्ग पर बने रहते हैं। उन्होने सब्जी विक्रेताओं को इस बावत सख्त हिदायत दिया जावे ताकि मवेशी जानवर सब्जी मण्डी मुख्य मार्ग पर न बने रहें।
यह है कि उत्कृष्ट विद्यालय चौक से अवंति बाई चौक तक रोड के दोनों तरफ व्यापारियों द्वारा रोड पर शेड लगाकर/टपरे स्थापित कर लिये गये हैं। जिससे उनके ग्राहकों द्वारा मुख्य मार्ग पर ही वाहनों को खडा कर खरीददारी की जाती है। उक्त फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए, ताकि वाहनों की पार्किंग सुव्यवस्थित तरीके से हो और यातायात सुगम हो। छोटे – छोटे विक्रेताओं हेतु नगर/कस्बा में हॉकर्स जोन चिन्हित कर व्यापारियों को उक्त स्थल पर विस्थापित किया जाना भी बेहतर ट्राफिक व्यवस्था हेतु अति आवश्यक होगा। पुरानी डिंडौरी तिराहा से अमरकंटक मार्ग पर खड़े हो रहे ऑटो/टैक्सी वाहनों हेतु समनापुर तिराहा पर पार्किंग स्थान का चयन कर पार्किंग स्थान बनाये जाने की मॉग किया गया है।
नपा प्रषासन व्यवस्था कराने में नही दे रहै ध्यान
षहर के मुख्यमार्गो के किनारे बड़े व्यापारियों के द्वारा षेड लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है,जिस अतिक्रमण को हटाने में नपा के कर्मचारियों का पसीना छूट रहा है। अक्सर सड़क किनारे व्यापार कर रहै छोटे छोटे व्यापारियों के दुकानों को हटाने की कार्यवाही की जाती है। छोटे छोटे व्यापारियों के दुकानों को हटाने की कार्यवाही को लेकर कई बार नपा पर भेदभाव कार्यवाही करने का आरोप भी लगें है। यातायात प्रभारी राहुल तिवारी के द्वारा ऑटो पार्किंग की व्यवस्था हेतु स्थान की मॉग किया गया है ,जिससे षहर में जाम की स्थिति निर्मित नही होगी और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी।
इनका कहना है,,
पुरानी डिंडौरी में ऑटो स्टैंड नही होने से रोजाना जाम की स्थिति निर्मित हो रही है,नगर परिषद से ऑटो स्टैंड बनाने हेतु स्थान की मॉग को लेकर 6 जुलाई को पत्र लिखा गया है। ऑटो स्टैंड हेतु नपा द्वारा स्थान चयन कर प्रदाय की जाती है तो यातायात व्यवस्था दुरूस्त रहेगी।
राहुल तिवारी,यातायात प्रभारी,डिंडौरी