– जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत कर मामले की जॉच कर कार्यवाई करने की मॉग
– आवेदक ने बीएलओ पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
डिंडौरी। हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में निर्वाचन कार्य से जुडे जिम्मेदारों के विरूध्द कई तरह की गड़बड़ियां करने का आरोप लग रहै है। कुछ ऐसा ही मामला समनापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगांव का सामने आया है,जंहा पर त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के दौरान दो मतदाता को दो जगह में मदतान कराया गया है। आवेदक शाहिद खान पिता याकूब खान वार्ड नम्बर 01 ग्राम पंचायत बरगांव निवासी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में ग्राम पंचायत बरगांव के वार्ड क्रं.01 के पंच पद का प्रत्याशी है जिसका चुनाव 08 जुलाई 2022 को संपन्न हुआ है। उक्त प्रत्यासी के दूसरे पक्ष में अफसाना बेगम पति इकरार खान रहीं है। आवेदक ने 50 रू का स्टॉप में पंच पद की विपक्षी प्रत्यासी के द्वारा दो मतदाताओं से फर्जी तरीके से मतदान कराने का आरोप लगाते हुए निरस्त कराने की मॉग को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी से षिकायत किया है। षिकायत में उल्लेख किया गया है कि पंच पद के चुनाव में वार्ड क्रमांक 01 से मतदाता इसराइल खान पिता लतीफ खान मतदाता सूची क्रमांक 123 एवं जाहिद खान पिता लतीफ खान मतदाता सूची क्रमांक 127 के द्वारा मतदान किया गया है। ये दोनो मतदाता जिला अनूपपुर के तहसील पुष्पराजगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरईटोला के ग्राम पालाडिगवार वार्ड क्रमांक 11 के निवासी है। जिनका नाम ग्राम बरगांव में मतदाता सूची में नाम दर्ज है, इसराइल खान पिता लतीफ खान का नाम मतदाता सूची क्रमांक 1190 में एवं जाहिद खान पिता लतीफ खान का नाम मतदाता सूची कमांक 1193 में दर्ज है।
आवेदक ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत बरगांव के बीएलओ के लापरवाही के कारण डिंडौरी जिले के मतदाता सूची में भी नाम दर्ज चली आ रही हैं। इन दोनो के द्वारा प्रथम चरण के दौरान ग्राम पंचायत सरईटोला में 25.06.2022 को मतदान किये है,और तृतीय चरण में 08.07.2022 को डिंडौरी जिले के समनापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बरगांव में मतदान किये है। आवेदक ने बताया कि दोनो मतदाता अफसाना बेगम के रिष्तेदार है। इनके द्वारा दोनो मतदाताओं से फर्जी तरीके से मतदान अपने पक्ष में करायी गई है,जिसके कारण चुनाव परिणाम बराबर हो गया है। यह भी आरोप है कि मानसिक रूप से विक्षिप्त मतदाता से मतदान कराया गया है,उक्त तीनों मतदाताओं का मतदान निरस्त करने की मॉग किया गया है।